दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी को लेकर छिड़ा विवाद, अरविंद केजरीवाल बोले- ‘जब तक जिंदा हूं…’

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने बादली और तिमारपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि BJP को अपने काम पर चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन वह दिल्ली के लोगों को बीमार करके चुनाव लड़ना चाहती है.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (29 जनवरी) को बादली और तिमारपुर में जनसभा कर दिल्ली की जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गंदी राजनीति करने की हदें पार कर दी है. बीजेपी की हरियाणा सरकार ने दिल्ली के लिए यमुना में अमोनिया वाला जहरीला पानी भेज दिया. हमें समय से पता चल गया और हमने उस पानी को डाइवर्ट कर दिया. अगर वह पानी दिल्ली के लोगों के घरों में पहुच जाता तो न जाने कितने लोग बीमार पड़ जाते.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने काम पर चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन वह दिल्ली के लोगों को बीमार करके चुनाव लड़ना चाहती हैं. दिल्ली की जनता चिंता न करे. जब तक केजरीवाल है, मैं किसी को जहरीला पानी नहीं पीने दूंगा.
‘अब जनरेटर और इनवर्टर की जरूरत नहीं पड़ती’
अरविंद केजरीवाल ने बादली से प्रत्याशी अजेश यादव और तिमारपुर से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के समर्थन में जनसभा कर कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमें खूब प्यार और आशीर्वाद दिया. 10 साल से मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दे रखी है. मुझे मुख्यमंत्री बनाया. हम लोगों ने मिलकर जनता की सेवा में तन-मन-धन से लगे हुए है. हमने कई काम किए. हमने बिजली 24 घंटे कर दी. अब जनरेटर और इनवर्टर की जरूरत नहीं पड़ती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है. कई राज्यों में 20-30 साल से सरकार है. लेकिन वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए. सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. अगर कमल का बटन दबा दिया तो जैसे इनके 20 राज्यों में बिजली गुल रहती है, वैसे ही दिल्ली में बिजली गुल हो जाएगी. 24 घंटे बिजली पाने के लिए झाड़ू का बटन दबा देना.
बिजली बिल को लेकर केजरीवाल ने यह कहा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है. 24 घंटे और फ्री बिजली, यह चमत्कार है. बीजेपी के किसी भी राज्य में फ्री बिजली नहीं है. बीजेपी शासित राज्यों में हजारों रुपये के बिजली के बिल आते हैं. दिल्ली में पूरे देश भर के लोग रहते हैं. आप अपने घर पर भी फोन करके पता कर सकते हैं कि वहां पर बिजली का कितना बिल आता है. बीजेपी के राज्यों में 4 से 5 हजार रुपये महीना बिल आता है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है और 400 यूनिट तक आधा बिल देना होता है. इससे ज्यादा भी बिजली खर्च करने पर बीजेपी शासित राज्यों से बहुत कम बिल दिल्ली में आता है. अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो आपके 4-5 हजार रुपये बिजली के बिल आने लगेंगे. बीजेपी वालों ने एलान कर दिया है कि इनकी सरकार बनी तो फ्री बिजली बंद कर देंगे.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई जगह सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायतें हैं. आप चिंता मत करना. मुझे षड़यंत्र कर जेल भेजने के बाद इन्होंने पता नहीं क्या किया? सरकार बनने के एक महीने के अंदर सारे सीवर की सफाई करा दूंगा. सारे चोंक सीवर ठीक करा देंगे. ये लोग इतने बदमाश हैं कि कई जगहों पर सीवर में सीमेंट के कट्टे डाल दिए ताकि जनता परेशान हो जाए. कई जगह बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए. कई सीवर का हमने सफाई करा दी है. अब चुनाव के बाद एक महीने में सीवर की सफाई करा देंगे. पुरानी सीवर की लाइनों को एक साल के अंदर बदल कर नई सीवर लाइन डलवा देंगे.
‘कमल का बटन दबा दिया तो ये सुविधाएं बंद कर देंगे’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि वो सारी सुविधाएं बंद कर देंगे. इनके एक नेता ने कहा कि लोगों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए. इससे लोगों को गंदी आदत पड़ती है. फ्री बिजली बंद कर देंगे. बसों में फ्री यात्रा देने से महिलाएं बिगड़ जाती हैं. महिलाओं की फ्री बस बंद कर देंगे. मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे. सरकारी स्कूल बंद कर देंगे. फ्री पानी बंद कर देंगे. अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो ये पांच बड़ी-बड़ी सुविधाएं बंद कर देंगे. बीजेपी ने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं की बस यात्रा बंद करने का ऐलान कर दिया है. फ्री बिजली बंद होने से 5 हजार रुपये का खर्च बढ़ जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर आप अपना वोट खराब करेंगे. कांग्रेस को जीतना नहीं है. वह सिर्फ वोट काटेगी. कांग्रेस और बीजेपी की अंदर खाने सेटिंग हो गई है. दोनों मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. ये दोनों मिलकर इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं कि इनको दिल्ली की तरक्की करनी है. ये इसलिए मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं कि इनको आम आदमी पार्टी को हराना है. इसलिए मेरी अपील है कि किसी को हराने के लिए कभी वोट मत देना, सिर्फ जिताने के लिए वोट देना. आम आदमी पार्टी आपके लिए काम करेगी. मैं कांग्रेस वालों से भी कहना चाहता हूं. मैं एक इंजीनियर हूं. राजनीति में 12 साल हो गए, लेकिन आजतक राजनीति करनी नहीं आई. मैं इंजीनियर हूं, इंजीनियर था और इंजीनियर रहूंगा. मेरे से बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल ठीक करा लो, शानदार बना दूंगा. लेकिन मुझे गाली-गलौज, राजनीति करनी नहीं आती है. राजनीति तो बीजेपी और कांग्रेस को ही मुबारक है.
अरविंद केजरीवाल ने सर्वे का दिया हवाला
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि एक सर्वे में बताया गया है कि दिल्ली की 70 फीसद महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं. महिलाओं को घर चलाना होता है. उनको पता है कि घर का खर्चा कितना मुश्किल चलता है. उनको पता है कि केजरीवाल ने स्कूल अस्पताल अच्छे कर दिए, बिजली-पानी फ्री दे दिया. वहीं, पुरुष बीजेपी और कांग्रेस वालों के चक्कर में पड़ जाते हैं. मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि आप अपने घर के पुरुषों को समझाना कि केजरीवाल ही काम आएगा. इसलिए सिर्फ झाड़ू का बटन ही दबाना. अगर महिलाएं कहेंगी तो किसी भी आदमी की इधर से उधर होने की हिम्मत नहीं होगी.
अरविंद केजरीवाल ने तिमारपुर में कहा कि इन लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान किया. इन्होंने आम आदमी पार्टी पर जितने अत्याचार किए, दुनिया के इतिहास में आज तक किसी पार्टी और नेता के साथ नहीं हुआ होगा. आम आदमी पार्टी के टॉप के 5 बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया. मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह जेल में डाल दिया. मेरे साथ-साथ इन्होंने पूरी दिल्ली के लोगों को बहुत परेशान किया. मेरे पीछे इन्होंने सड़क नहीं बनने दी, सीवर साफ नहीं होने दी, पानी गंदा करा दिया. इन्होंने दिल्ली में इतनी अफरा-तफरी मचा दी ताकि केजरीवाल बदनाम हो जाए. जेल से आने के बाद मैंने तेज गति से कई सारे काम कराएं हैं. कई काम रह गए है. सरकार बनने के एक सारी सड़कें ठीक करा दूंगा. पानी और सीवर ठीक करा दूंगा. 10 मार्च तक ये काम करा दूंगा.

