राजनीति

पंजाब के CM भगवंत मान के घर पहुंची EC की टीम, अरविंद केजरीवाल बोले, ‘रामचंद्र कह गए सिया से..

Delhi Election 2025: पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर चुनाव आयोग की टीम जांच करने पहुंची. इस पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये समझ नहीं आता कि पैसे तो खुलेआम बीजेपी के नेता बांट रहे हैं. चादरें और साड़ियां बांट रहे हैं और रेड पंजाब के मुख्यमंत्री पर हो रही है. ये कहां का राज है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कहावत है कि रामचंद्र कह गये सिया से, ऐसा कलजुग आएगा, हंस चूगेगा दाना दुनका, कव्वा मोती खाएगा.”

भगवंत मान का बीजेपी पर हमला

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ”चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बिना किसी वजह के रेड की जा रही है. बीजेपी वाले चुनाव आयोग को चुनौती देकर ट्वीट करके पैसे बांटते फिरते हैं, लेकिन इसे लेकर चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है. झूठे आरोप लगाकर रेड करने के लिए इन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी वाले ही नज़र आते हैं.”

हम बीजेपी की करतूतों की वजह से राजनीति में आए- भगवंत मान

भगवंत मान ने सवाल पूछते हुए कहा, ”हमने देश का क्या बिगाड़ा है? कोई वकील था, कोई कलाकार था तो कोई मनीष सिसोदिया जैसे पत्रकार थे. हमें राजनीति में आने की क्या जरूरत थी अगर ये अच्छे निकल आते. इनकी करतूतों की वजह से तो हम आए हैं. हम सभी अपनी-अपनी जगह पर पैसे कमा रहे थे. हम अपने प्रोफेशन से कमा सकते थे लेकिन सामने देश को लूटता हुआ नहीं देख सकते थे.”

भिखारियों के सर पर ताज टिका देता है वक्त- भगवंत मान

उन्होंने आगे कहा, ”लोगों ने हमारा वेलकम किया. जब हम कह रहे थे कि देश में रिश्वतखोरी बंद करो, तो ये कहते थे कि ऐसे सड़कों पर कानून नहीं बनते हैं, लड़कर आइए, चुनकर आइए. इनको ये लगता था कि हमें चुनाव लड़ना नहीं आएगा, लोग हमें वोट नहीं डालेंगे. वक्त बहुत बड़ी चीज है. हम चुनकर आ गए और ये हार गए. भिखारियों के सर पर ताज टिका देता है ये वक्त, राजाओं से भीख मंगा देता है ये वक्त.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!