भारतीय बौद्धों के संवेधानिक अधिकारों हेतु (स्वतंत्र पहचान, संस्कार-संस्कृति, विहार, धरोहर, विरासत) बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ मुद्दे पर तीसरी राष्ट्रीय बैठक दिल्ली गढ़वाल भवन पर संपन्न I
ऑल इंडिया एक्शन कमेटी की बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ पर 22-23 मार्च 2025 दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक
दिन शनिवार-रविवार दिनांक 22 एवं 23 मार्च 2025
भारतीय बौद्धों के संवेधानिक अधिकारों हेतु (स्वतंत्र पहचान, संस्कार-संस्कृति, विहार, धरोहर, विरासत) बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ मुद्दे पर तीसरी राष्ट्रीय बैठक गढ़वाल भवन पंचकुईया रोड करोल बाग दिल्ली 110001 पर संपन्न करवाई गई, जिसमें दिल्ली एन.सी.आर. समेत करीब 12 राज्यों के बौद्ध प्रतिनिधियों ने एवं 30 अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यकर्ता लोगों ने भाग लिया l दोनों दिनों की बैठक की शुरूआत त्रि-शरण पंचशील बुद्धवंदना से हुई, राष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता आदरणीय दयासागर एवं बौद्ध मंच संचालक सुनील बौद्ध द्वारा की गई। ऑल इंडिया एक्शन कमेटी द्वारा बने ऑल इंडिया बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ बोर्ड की देश की राजधानी दिल्ली में यह दूसरी राष्ट्रीय बैठक थी

वैसे ऑल इंडिया एक्शन कमेटी फॉर बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ की इस तरह की राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बैठक तकरिबन 3-4 महीनों के बीच चलती रहती है। इस बार दिल्ली में संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक को चार सेशन में संपन्न हुई जिसके विषय महाबोधि महाविहार बोधगया एक्ट एवं बुद्धिस्ट मैरिज एक्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई साथ ही लॉ मंत्रालय के लीगल थर्ड सेक्शन में पेंडिंग बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ बिल पर वर्तमान स्थिति एक्शन पर चर्चा हुई।



बैठक में दोनों ऐक्टो पर सभी साथियों द्वारा रीडिंग कर गहन विचार मंथन व सुझावों के साथ समाप्त की गई। साथ ही आगामी अगली बैठक सितंबर माह के मध्य महाराष्ट्र नागपुर के मिशनरी सामाजिक धार्मिक साथी आदरणीय प्रदीप फुलझले जी के आवहान पर कमेटी द्वारा सहमति देकर संपन्न हुई । बैठक में आये सभी राज्यवार प्रबुद्धसमाज धार्मिक महानुभाव लोगों का दिल्ली के रहने वाले मिशनरी समाजसेवी आदरणीय रमेश गौतम जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ प्रिन्शिपल द्वारा स्वागत किया गया।



