
ऑल इंडिया एक्शन कमेटी के तीन व्यक्तिओ के बुद्धिस्ट डेलीगेशन दिल्ली से सुनील बौद्ध, मुंबई महाराष्ट्रा से डॉ. मनीराम डेकाडे, जगदीश बोडेले ने 25 मार्च 2025 विदुथलाई चिरुथिगल काची (चेन्नई पार्टी) पार्टी के अध्यक्ष व सांसद डॉ थोल् जी और सांसद डॉ. रवि कुमार दोनों सांसदों के सहयोग द्वारा संसद विजिट किया गया जिसमें भारतीय बौद्धों की समस्याओं (Buddhist Personal Law, BTMC) की आवाज़ संसद जाकर भारत सरकार कैबिनेट लॉ मिनिस्टर श्री अर्जुनराम मेघवाल जी के समक्ष उनके संसद कार्यालय 2nd Floor F-48 में रखी गई । आपको बता दे ऑल इंडिया एक्शन कमेटी द्वारा बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ का मुद्दा पिछले सन् 2013 से उठाया जा रहा हैं जिसमें भारतीय बौद्धों के संवेधानिक अधिकारों जैसे बौद्ध समुदाय की स्वतंत्र पहचान, संस्कार-संस्कृति, विहार, धरोहर, विरासत ये सब बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ बिल में आते हैं जिसको कमेटी द्वारा सन् 2018 में ही भारत सरकार को दे दिया गया था । अभी जो वर्तमान समय में भारत सरकार के लॉ मंत्रालय लीगल थर्ड मे पेंडिंग हैं l बुद्धिस्ट डेलीगेशन से कानून मंत्री ने बोला सरकार जल्द ही BTMC मुद्दे पर कार्यवाही करने के लिये तैयार है जल्द ही इसपर बैठके होने वाली हैं साथ ही बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ मुद्दे पर भी अपने सैकेट्री को कमेटी को बुलवाकर टेबल पर सुनवाई करने के लिये कहाँ हैं देखते हैं लॉ मंत्रालय कब ऑल इंडिया एक्शन कमेटी को सुनवाई के लिये बुलवाता हैं।


