बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ राष्ट्रीय मुद्दे पर दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक
दिन शनिवार रविवार 22-23 मार्च 2025, गढ़वाल भवन करोल बाग पंचकुइया रोड दिल्ली 110001 पर मे होगी आयोजित।
दिनांक 22-23.03.2025 शनिवार एवं रविवार को नई दिल्ली में आमंत्रित दोनों दिन 10.30 से सायं 5 तक सम्पन्न होगी, पहले दिन एक्सन कमेटी के बोर्ड के रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई होगी और दूसरे दिन बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ के अधीन बौद्ध विवाह कानून एवं मानेस्टरी एक्ट पर चर्चा होगी। इस दौरान दोपहर एक बजे से दो बजे तक भोजन का अवकाश होगा।
स्थान – गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड करोल बाग नई दिल्ली 110001, रानी झांसी रोड टी पोइंट डा. अम्बेडकर भवन के पीछे नियर झंडेवालान मेट्रो स्टेशन एवं सिटी बस स्टैंड 200 मीटर की दूरी पर। अतेव एक्सन कमेटी बोर्ड के पदाधिकारी एवं राज्यों के प्रतिनिधियों को अपने आने एवं जाने की सूचना यथाशीघ्र दें जिससे उनके रुकने एवं खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। पदाधिकारियों एवं उनके साथ आने एवं जाने की सूचना इन मोबाइल नंबरों पर दें। अन्यथा रुकने की व्यवस्था उनको स्वयं करनी होगी। अपने आने एवं जाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
दया सागर बौद्ध केन्द्रीय अध्यक्ष मो. 9451064055, सुनील बौद्ध महासचिव मो. 9818483660





